Tata Nano का छोटा भाई Bajaj Qute मार्केट में हो गया लॉन्च… 216cc इंजन और 55 Km का माइलेज

Bajaj Qute: टाटा के बाद बजाज में यह कारनामा करके दिखाया है. बजाज ने भी अपना बहुत सस्ती कार मार्केट में लॉन्च कर दिया जिसको खरीदने के लिए लोग काफी ज्यादा बेताब है. आपको बता दूं इसका नाम Bajaj Qute जिसको कंपनी ने 2019 में ही लॉन्च कर दिया था. आपको बता दूं इसमें 216 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है और इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है और यह आराम से 55 किलोमीटर का माइलेज निकल सकती है.

आपको बता दें बजाज ने अपने Bajaj Qute कार इस में काफी अच्छे फीचर्स भी दिए हैं. इसमें आपको सीट बेल्ट, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, चार लोगों की सीटिंग कैपेसिटी आदि जैसे कई सारे फीचर्स सारे स्पेसिफिकेशन देखने को मिल रहे हैं. तो चलिए देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर आज के शानदार लेख में…

216 सीसी का इंजन

रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दूं बजाज की इस Bajaj Qute मैं आपको 216 सीसी का पावरफुल लिक्विड कॉल इंजन देखने को मिल जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक की है 4000 आरपीएम पर 13bhp की मैक्सिमम पावर और 2500 आरपीएम पर 18.5 न्यूटन मीटर का टॉर्च जनरेट कर सकती है. इसमें आपको पांच मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिल रहे हैं और इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है. और बता दो यह आराम से 55 किलोमीटर का माइलेज निकल सकती है.

Read Also: 80% डिस्काउंट पर खरीदे Tata Inverter & Battery Combo, 200Ah बड़ी बैटरी और 48 घंटे तक बैकअप

ब्रेक टायर और सस्पेंशन

सबसे पहले बात करूं ब्रेक की तो इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिल रही है जो की कांबी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है. और बात करो सस्पेंशन की तो इसके फ्रंट में Independent twin leading arm सस्पेंशन और रेयर में Independent coil spring सस्पेंशन देखने को मिल रहे हैं.

कीमत देखिए

आपको बता दो Bajaj Qute पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में देखने को मिल जाती है. आपको बता दूं पेट्रोल मॉडल की दिल्ली में ऑन रोड कीमत लगभग 1.48 लाख रुपया के आसपास है भाई सीएनजी मॉडल की दिल्ली में ऑन रोड कीमत लगभग 1.78 लाख रुपया के आसपास है

Leave a Comment