Loom solar 2kw solar System Price: आज के समय में बिजली की कीमत काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. ऐसे में शहरों में नहीं बल्कि गांव में भी अब सोलर सिस्टम की डिमांड काफी तेजी से बढ़ चुकी है. यदि आप भी अपने बिजली के बिल से परेशान हो चुके हैं. और आज ही अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाने का सोच रहे हैं. तो आपको बता दें इस समय सोलर सिस्टम लगवाने पर भारी सब्सिडी भी देखने को मिल रही है.
यदि आपका घर दिन भर में 8 से 10 यूनिट बिजली का खपत कर लेता है तो आप अपने घर पर 2 किलोवाट का On Grid सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं जिस पर आपको सब्सिडी भी देखने को मिलेगी. इस सोलर सिस्टम पर आप अपने घर के ज्यादातर उपकरण जैसे कंप्यूटर, बल्ब, एलइडी टीवी, पंखे आदि सब चला पाएंगे. तो चलिए देखते हैं ऐसे लगवाने का खुला खर्चा आगे इस लेख में…

सोलर पैनल की कीमत देखिए
आपको बता दे लूम सोलर के इस 2 किलोवाट के ऑन ग्रेट सोलर सिस्टम में 590 वाट की 4 सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी. आपको बता दे मार्केट में कई प्रकार की सोलर पैनल मिलती है लेकिन VFD सोलर पैनल पर ही आपको सब्सिडी मिलती है. मार्केट में इस सोलर पैनल की कीमत ₹28 रुपए प्रति वाट से लेकर ₹35 प्रति वॉट तक देखने को मिल रही है.
सोलर इनवर्टर की कीमत देखिए
आपको पता है ब्लूम सोलर के इस 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में लगभग 2KVA का सोलर इनवर्टर की आवश्यकता पड़ने वाली है. आपको बताना यह सोलर इनवर्टर एक बार में 1800 वॉट तक का लोड उठा सकता है. और आपको बता दे मार्केट में 16 इनवर्टर की कीमत लगभग 18000 रुपए से लेकर ₹25000 तक पड़ेगी.
लगवाने का कुल खर्च और कीमत
आपको बता दे On Grid सोलर सिस्टम में बैटरी की आवश्यकता नहीं पड़ती है. या डायरेक्ट बिजली के साथ काम करता है और आपके बिजली के बिल को 90% तक काम कर देता है. सोलर इनवर्टर और सोलर पैनल के अलावा आपको इसमें कुछ अन्य खर्च भी करने पड़ेंगे जिनके खर्च लगभग ₹15000 तक आएगा. इसके बाद 2 किलोवाट के इस सोलर इनवर्टर को लगाने की कीमत आपको लगभग 1.65 लख रुपए के आसपास आएगी. और बता दे सोलर सिस्टम पर आपको लगभग 70000 रुपए तक की सब्सिडी देखने को मिल जाएगी.