Tata Solar Pump: अब सरकार की इस योजना के तहत आपको हर महीने 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएंगे और आपका महीने का बिजली का बिल भी नामात्र सा हो जाएगा. यदि आप भी अपने खेत के लिए सोलर पंप लगवाने का सोच रहे हैं. तो आपको बता दे इस समय टाटा सोलर पंप बहुत कम दाम में लग रहा है. ऊपर से आपको इस सोलर पंप को लगाने पर लगभग 35 हजार रुपए तक की सब्सिडी देखने को मिलने वाली है.
आपको बता दें टाटा पावर सोलर भारत की प्रमुख सोलर कंपनी है जो की कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में अभी काफी ज्यादा ध्यान दे रही है. आप आप लोग PM-KUSUM योजना के तहत यह सोलर पंप अपने खेतों पर लगवा सकते हैं और बता दें इस पर आपको लगभग 108000 रुपए तक की सब्सिडी भी देखने को मिल सकती है. आपको बता दे इस सोलर पैनल पर आपको 25 साल की वारंटी देखने को मिलेगी इसके अलावा यह ऑन ग्रेट सिस्टम होगा.

Tata Solar Saawan 3HP‑DC Submersible
आपको बता दे यदि आप अपने खेत पर 3HP का वाटर पंप लगवाने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें, इसके लिए आपको सबसे पहले 590 वाट की 6 बाय फेशियल सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी. इसके अलावा आपको इसमें 3DP की DC मोटर, 50 मी का डायनेमिक हेड आदि वगैरा की आवश्यकता पड़ने वाली है. आपको बता दूं यह 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम आपकी 3HP की मोटर को पूरे दिन चला सकता है. इस और यह सोलर सिस्टम दिन भर में लगभग 12 यूनिट तक बिजली बनाएगा. जिसको आप कहीं और भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Read Also: सिर्फ 4299 देकर ले जाएं 5 Star TATA Portable AC… बिना तोड़फोड़ के घर लगेगा AC, उड़वा देगा कंबल
लगवाने की कुल लागत देखिए
इस आपको बता दूं यदि आप अपने खेत या प्लाट पर 3HP का वाटर पंप लगवाना चाहते हैं तो आपको लगभग 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाना होगा. इस पूरे सेटअप को लगाने की कुल कीमत लगभग ₹200000 के आसपास आएगी जिसमें आपके 108000 सब्सिडी के रूप में वापस आ जाएंगे.